ऐसा हुआ तो गीदम से सिरोंचा 236 किमी रेल पथ के जरिए दीगर शहरो से जुड़े जाएगा बीजापुर,सांसद कश्यप ने केंद्र से अनुमोदित कराने पूर्ण प्रयास का दिया भरोसा
रंजन दास बीजापुर @ नक्सलवाद के घुप्प अंधेरे से बीजापुर को बाहर लाने जिले के कलेक्टर अनुराग पांडे ने रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप के समक्ष रखा है। जिले की परिस्थितियों के लिहाज से कलेक्टर के इस प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है।
इसके साथ ही कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सिंचाई का रकबा बढ़ाने चारों ब्लॉकों में लिफ्ट एरिगेशन की मांग करते हुए तकनीकी सर्वे कराने का आग्रह किया जिसकी सहमति मंत्री केदार कश्यप द्वारा दिया गया और कहा कि विकास के लिए सरकार सभी उपाय करने को तत्पर है।कलेक्टर ने जिले के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव भी अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया है।
गीदम से भोपालपटनम 126 किलोमीटर, भोपालपटनम से सिरोंचा तक 110 किलोमीटर कुल 236 किलोमीटर रेल कॉरिडोर से चेन्नई, नागपुर, दिल्ली मेन ट्रंक लाईन में बीजापुर की कनेक्टिविटी हो जाएगा।
जिससे नगरनार का लौह अयस्क एचआरसी, स्ट्रीप एवं एनएमडीसी का खनिज परिवहन में भारी सुविधा होगी एवं लागत भी कम आएगा। रेल कॉरिडोर से सड़क मार्ग पर दबाव भी कम होगा। रेल्वे लाईन प्रस्तावित होने से क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेंगे जिला उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
प्राथमिक चरण में नेलसनार, भैरमगढ़, जांगला, जैवारम, नैमेड़, बीजापुर, मद्देड़, चेरपल्ली, भोपालपटनम स्टेशन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के सहयोग से मनचेरियल और सिंरोचा तक विस्तार किया जा सकता है। उक्त प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सकारात्मक विचार व्यक्त किया एवं सांसद महेश कश्यप इसे एक प्रशंसनीय पहल बताते हुए केन्द्र सरकार से अनुमोदित करोन हेतु पूर्ण प्रयास करने की बात कही।
उक्त योजना की लागत गीदम से भोपालपटनम तक 2500 करोड़ एवं भोपालपटनम से मनचेरियल तक 2000 करोड़ इस तरह कुल 4500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख