ब्रेकिंग न्यूज बीजापुर में बारिश : चेरपाल रपटा डूबा, वाहन समेत लोग फंसे, किसानों को राहत

बीजापुर में बारिश : चेरपाल रपटा डूबा, वाहन समेत लोग फंसे, किसानों को राहत

 

रंजन दास बीजापुर @  जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। बीती रात से जिले भर में बारिश हो रही है। बारिश के चलते गंगालूर को जोड़ती सड़क में चेरपाल रपटा पर पानी चढ़ गया। पिछले कई घंटो से मार्ग अवरूद्ध है।

 

रपटा के दोनो छोर पर दर्जनों वाहने और लोग फंसे हुए है, जो गंतव्य तक पहुंचने पानी उतरने का इंतजार करते दिखे। चेरपाल के अलावा कुछ देर पहले तक बीजापुर जगदलपुर मार्ग पर जांगला के नजदीक पानी चढ़ने से नेशनल हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए थे। हालांकि बारिश से किसानों को राहत जरूर मिली है।

Nbcindia24

You may have missed