बीजापुर में बारिश : चेरपाल रपटा डूबा, वाहन समेत लोग फंसे, किसानों को राहत
रंजन दास बीजापुर @ जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। बीती रात से जिले भर में बारिश हो रही है। बारिश के चलते गंगालूर को जोड़ती सड़क में चेरपाल रपटा पर पानी चढ़ गया। पिछले कई घंटो से मार्ग अवरूद्ध है।
रपटा के दोनो छोर पर दर्जनों वाहने और लोग फंसे हुए है, जो गंतव्य तक पहुंचने पानी उतरने का इंतजार करते दिखे। चेरपाल के अलावा कुछ देर पहले तक बीजापुर जगदलपुर मार्ग पर जांगला के नजदीक पानी चढ़ने से नेशनल हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए थे। हालांकि बारिश से किसानों को राहत जरूर मिली है।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग