बीजापुर में बारिश : चेरपाल रपटा डूबा, वाहन समेत लोग फंसे, किसानों को राहत
रंजन दास बीजापुर @ जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। बीती रात से जिले भर में बारिश हो रही है। बारिश के चलते गंगालूर को जोड़ती सड़क में चेरपाल रपटा पर पानी चढ़ गया। पिछले कई घंटो से मार्ग अवरूद्ध है।
रपटा के दोनो छोर पर दर्जनों वाहने और लोग फंसे हुए है, जो गंतव्य तक पहुंचने पानी उतरने का इंतजार करते दिखे। चेरपाल के अलावा कुछ देर पहले तक बीजापुर जगदलपुर मार्ग पर जांगला के नजदीक पानी चढ़ने से नेशनल हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए थे। हालांकि बारिश से किसानों को राहत जरूर मिली है।
Nbcindia24
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख