धमतरी पुलिस द्वारा यातायात पाठशाला लगाकर उच्च०माध्य० विद्या० सरस्वती शिशु मंदिर धमतरी के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

धमतरी पुलिस द्वारा यातायात पाठशाला लगाकर उच्च०माध्य० विद्या० सरस्वती शिशु मंदिर धमतरी के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

 

 

धर्मेंद्र यादव @ धमतरी पुलिस से यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उच्च० माध्य० विद्या० सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब धमतरी पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।

 

 

जिसमें उपस्थित 130 छात्र-छात्राओं को सउनि चन्द्रशेखर देवांगन के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान रखे जाने वाले सावधानी के बारे में बताया कि चौक-चौराहा में लगे ट्रैफिक सिग्नल को समझे जाने की प्रत्येक रंग का क्या मतलब है, लाल-रूके, पीला-तैयार हो जाये, हरा-जाये, सड़क सकेंतो को जाने पैदल यात्री कासिंग और स्कूल जोन जैसे सामान्य संकेतों से खुद को परिचित करें, अपने आसपास के बारे में जागरूक रहें, कारो, बसों, सायकल चलने वाले पर नजर रखे,जेब्रा कासिंग का प्रयोग करे।

 

 

हमेशा यातायात सिग्नल का पालन करे, आँखों से संपर्क करे- कास करने से पहले ड्रायवर से ऑख से संपर्क करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके की वह आपकों देख रहे है, पैदल या सायकल चलाते समय फोन या दोस्तों से बातचीत करने से बचे, यातायात नियमों का पालन करें, यातायात नियमों व सड़क संकेतों का पालन पैसे करें जैसे ड्रायवर करते है, चालक को दिखाई देने के लिए चमकीले या परावर्तक कपड़े पहनें, जब भी संभव हो फुटपाथ का प्रयोग करे व सड़क पर न चलें बताया गया।

 

 

साथ ही यातायात नियमों का पालन करने अपने व आसपास के रिश्तेदारों, पडौसियों, एवं दोस्तों को बताने बताकर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने,यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस मुख्यालय यातायात से इंटरसेप्टर वाहन प्राप्त हुआ है।

 

 

जिसे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विधिवत शहर में रवाना किया गया। इंटरसेप्टर वाहन में इनबिल्ट वायस रिकार्डिंग युक्त सर्विलेंस कैमरा, वायस रिकार्डिंग ब्लूटूथ युक्त लेजर मशीन स्पीड रडार, लक्स मीटर, ग्लासपारदर्शी मापी, पी०ए० सिस्टम,माईक से लैस है, उक्त आधुनिक उपकरणों के माध्यम सें तेजगति से चलने वाले, शराब सेवन कर चलने, अधिक प्रकाश तीव्रता वाले वाहनों, अमानक ग्लास लगाने वाले आदि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी।

 

 

उक्त कार्यवाही से निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी एवं वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने लगेगें।यातायात पाठशाला में 130 स्कूली छात्र-छात्राऐं, प्राचार्य महेश कुमार सपहा आचार्य प्रदीप यादव, केवल साहू, सोमनाथ, राजेश मनेन्द्र आचार्या किरण होल्कर प्रभा चौबे, किरण मिश्रा तथा यातायात शाखा से, आर. अनिल साहू,संदीप यादव सम्मिलित रहें।

Nbcindia24