बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बेटियों के नाम पर किया गया वृक्षारोपण, पुलिस लाइन कारली में किया गया वृक्षारोपण

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बेटियों के नाम पर किया गया वृक्षारोपण, पुलिस लाइन कारली में किया गया वृक्षारोपण

 

शैलेश सेंगर दंतेवाडा @ देश में चल रहे योजना बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आज शुक्रवार को पुलिस लाइन कारली दंतेवाड़ा में शहीद परिवार एवं पुलिस अधिकारियो की बेटियों के नाम से वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम आयु की बेटियों को शामिल किया गया एवं उन्हें प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रयास किया गया।

 

इस कार्यक्रम में जिला दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन,उप पुलिस अधीक्षक आशा सेन,उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी,उप पुलिस अधीक्षक रुचि वर्मा,उप पुलिस अधीक्षक गोविंद दीवान,रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, सउनि थानूराम निषाद, प्र. आर. राजेंद्र कोरेटी आर. कीर्तन बंजारे एवम पुलिस लाइन कारली के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed