शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुल 610 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 15 जुलाई को

 शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुल 610 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 15 जुलाई को

 

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी @ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आगामी 15 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग, एजेंट, सेक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर, फायरमेन, सेक्योरिटी सुपरवाईजर, ड्राईवर और होम केयर टेकर सर्विसेस के कुल 610 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

 

उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र पुष्पा चौधरी ने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष तक हो और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तर्ण, डिप्लोमा फायर, सेफ्टी एंड कम्प्यूटर का ज्ञान हो, वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शमिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा।

Nbcindia24

You may have missed