नगरी और कुरूद अनुभाग के सभी थानों में किया गया वृक्षारोपण थाने के पुलिस स्टॉफ छात्र,छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण संरक्षण माह के तहत थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण

शासन के मंशानुरूप “एक पेड़ मॉ के नाम” सभी थाना/चौकी कार्यालय परिसर में वृहद रूप में किया गया है वृक्षारोपण

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी अनुभाग के थाना प्रभारी नगरी द्वारा ग्रामीणों एवं स्टॉफ के साथ कुल 20 पौधे,थाना प्रभारी सिहावा द्वारा 20 पौधे,थाना प्रभारी बोराई द्वारा 30 पौधे,थाना प्रभारी मेचका द्वारा 15 पौधे,थाना प्रभारी दुगली एवं स्कूल के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं द्वारा 40 पौधे लगाये गए हैं।कुरुद अनुभाग के सभी थानों में भी वृक्षारोपण किया गया है।

 

जिसमें थाना प्रभारी कुरुद द्वारा 20 पौधे, थाना प्रभारी भखारा द्वारा 50 पौधे,चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा 35 पौधे,चौकी प्रभारी करेली बड़ी प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा नवीन थाना परिसर में 10 पौधे लगाए गए हैं।जिसमें छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं।एसडीओपी. कार्यालय परिसर में भी एसडीओ कुरूद एवं स्टॉफ द्वारा 10 पौधे का रोपण किया गया एवं थाना अजाक में भी 10 पौधे लगाए गए हैं।

 

वृक्षों के महत्व के बारे में संदेश देते हुए पुलिस कर्मचारियों एवं ग्रामीण एवं छात्र छात्राओं के साथ वृक्षारोपण कर जनमानस में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।पर्यावरण संरक्षण के तहत “एक पेड़ मॉ के नाम” के तहत हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

Nbcindia24