संपूर्णता अभियान : विभिन्न ग्राम पंचायतों में किए गए आयोजन
विजय साहू कोंडागांव @ नीति आयोग द्वारा 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान के निर्धारित 6 संकेतकों की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखंड माकड़ी में 11 जुलाई से सभी 67 ग्राम पंचायतों और उनके समस्त आश्रित ग्रामों में संपूर्णता अभियान उत्सव की शुरुआत की गई।
गुरुवार को 8 ग्राम पचायत उमरगांव, अमरावती, तमरावंड, बेलोंडी, इंगरा, तौरेंगा, बरकई और लुभा में इसका आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व पंजीयन एवं स्वास्थ्य जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओ को पूरक पोषण आहार वितरण तथा कृषि विभाग द्वारा लोगों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित करने के साथ किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित जानकारी दी गई। जन समुदाय को संपूर्णता अभियान की प्रतिज्ञा दिलाकर इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा इसे सफल बनाने का संदेश दिया गया।
More Stories
अंडे की सब्जी को लेकर हुआ विवाद युवक ने लगाई फांसी,तीज त्यौहार के एक दिन पहले ही पत्नी हुई विधवा
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने