सांकरा हरियार परिवार द्वारा लगाए गए 1100 से अधिक पौधे 

सांकरा हरियार परिवार द्वारा लगाए गए 1100 से अधिक पौधे 

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले में बढ़ते प्रदूषण और घटते भूजल स्तर के मद्देनजर नगरी के ग्राम सांकरा के हरियर परिवार द्वारा आज 1100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस पौध रोपण में ग्रामीणों ने भी अपने कदम बढ़ाते हुए सहभागी बने।

 

 

गौरतलब है कि पांच एकड़ क्षेत्र में तार फेंसिंग की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा स्वयं के व्यय से किया गया। वन विभाग द्वारा लकड़ी का खम्भा तथा मजदूरी राशि की व्यवस्था स्थानीय पंचायत द्वारा की गई। कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए युवाओं को बधाई दी और इससे अन्य लोगों को भी सीख लेने की बात कही।

Nbcindia24

You may have missed