सांकरा हरियार परिवार द्वारा लगाए गए 1100 से अधिक पौधे
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले में बढ़ते प्रदूषण और घटते भूजल स्तर के मद्देनजर नगरी के ग्राम सांकरा के हरियर परिवार द्वारा आज 1100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस पौध रोपण में ग्रामीणों ने भी अपने कदम बढ़ाते हुए सहभागी बने।
गौरतलब है कि पांच एकड़ क्षेत्र में तार फेंसिंग की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा स्वयं के व्यय से किया गया। वन विभाग द्वारा लकड़ी का खम्भा तथा मजदूरी राशि की व्यवस्था स्थानीय पंचायत द्वारा की गई। कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए युवाओं को बधाई दी और इससे अन्य लोगों को भी सीख लेने की बात कही।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग