रेत से लदे हाइवा में अचानक आग लग गई,ड्राईवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान
धर्मेन्द्र यादव @धमतरी में रेत से लदे हाइवा में अचानक आग लग गई ।बता दें यह घटना कुरूद – मेघा मंदसौर राईस मिल के पास की है। हाइवा दोनर से रेत लोड कर रायपुर जा रहा था।इस रेत से भरे हुए हाइवा में चलते चलते अचानक आग लग गई।
हाइवा के ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।हाइवा के केबिन और आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। जलती हाइवा को देख आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई थी वही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास