बी.एस.सी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में रविवार 14 जुलाई को आयोजित

बी.एस.सी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में रविवार 14 जुलाई को आयोजित

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ बलौदाबाजार @ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बी.एस.सी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में रविवार 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का दाखिला राज्य के सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में होगा। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में इसके लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।

 

 

जिसमें दाऊ कल्याणसिंह शासकीय कॉलेज बलौदाबाजार, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज बलौदाबाजार, पण्डित चक्रपाणि शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिस मीडियम स्कूल एमडीव्ही बलौदाबाजार शामिल है। 5 केन्द्रों को मिलाकर इस प्रवेश परीक्षा में जिले में कुल 1762 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केवल एक ही पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों को निर्धारित समय से आधा घण्टा पहले पहुंचना अनिवार्य है। व्यापम के निर्देशानुसार परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने परिचय पत्र की मूल प्रति जरूर अपने साथ रखें।

 

Nbcindia24

You may have missed