नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी, एनएसयूआई ने नगरी में किया पुतला दहन

नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी, एनएसयूआई ने नगरी में किया पुतला दहन

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नीट परीक्षा में धांधली को लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर रही है. इसी कड़ी में बजरंग चौक नगरी में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन के नेतृत्व में दर्जनों एनएसयूआई कार्यकताओं द्वारा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की गई।

 

 

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन ने कहा नीट की धांधली से स्पष्ट होता है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा माफिया के हवाले है, जिसके जिम्मेदार ये मोदी सरकार और और उनके शिक्षामंत्री है इसलिए नीट परीक्षा में हुई धांधली की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

 

इस पुतला दहन कार्यक्रम में नदीम अली, प्रमोद कुंजाम, सोनू चौहान,पारसमणि , ओमप्रकाश मानिकपुरी, नोमेश सिन्हा, चितेन्द साहू ,राकेश नेताम, अरविंद यादव, फैजल खान, चैतन्य साहू, विवेक बंजारे , सुदीप सिन्हा, उमेश साहू,उदय गुरू,योगित कुमार,मनोज साहू, बीरबल नागेश,यशवंत मरकाम, जयप्रकाश साहू, खिलेश ध्रुव, आशीष मरकाम, सौरभ, निखिल सिन्हा,निहाल ठाकुर,अभिषेक बंजारे ,सत्यम भट्ट,बीरबल नागरचीअमन चौहानदाऊ मानिकपुरी,संदीप पटेल,हुमन पटेल,वरुण पटेल,चिरंजीवी समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।।

Nbcindia24

You may have missed