खपरी बाईपास के पास अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो,पांच लोग घायल,जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी

खपरी बाईपास के पास अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो,पांच लोग घायल,जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी

 

धर्मेन्द्र यादव @धमतरी खपरी बाईपास के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई है जिसमे करीब एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे।बता दें राजिम नयापारा से ऑटो में सवार होकर धमतरी अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे ।यह फैमिली ऑटो में सवार होकर रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। ऑटो अचानक खपरी बाईपास के आसपास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 5 बड़े समेत 3 बच्चे स्वर थे,जिसमे चार महिलाऐं थी और एक पुरुष,तीन बच्चे बैठे हुए थे ।

 


आटो के पलटने से तीन लोगो को गंभीर चोट आई है और दो को कमर और सिर में चोट आई है वही बच्चे सुरक्षित है।
वहां से गुजर रहे त्रिलोक देवांगन के द्वारा तुरंत रक्तदान ग्रुप सेवा संस्था के शिवा प्रधान और कमल साहू को सूचना दिया गया तत्काल घटना स्थल पर पहुच घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

Nbcindia24

You may have missed