बिल्डिंग से गिर कर नाबालिग बालिका की मौत के बाद परिजन व ग्रामीण पहुंचे थाना कहा जब तक आरोपी शिक्षक पर कार्रवाही नही तब तक शव को नही दफनाया जाएगा

बिल्डिंग से गिर कर नाबालिग बालिका की मौत के बाद परिजन व ग्रामीण पहुंचे थाना कहा जब तक आरोपी शिक्षक पर कार्रवाही नही तब तक शव को नही दफनाया जाएगा

 

 

विजय साहू @ कोंडागांव में निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरकर सितली निवासी 15 वर्षीय बालिका की रविवार को मौत हुई, बालिका की मौत के बाद आरोपीत शिक्षक के हुआ फरार होने से नाराज ग्रामीण आक्रोशित होकर दूसरे दिन सोमवार तक परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रखकर आरोपित पर कार्यवाही व मुआवजा की मांग कर रहे। वही कोंडागांव पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच में जुटी हैं ।

 

पीड़िता की मां की मुताबिक कुमारी लखेश्वरी उम्र 15 वर्ष पिता संतोष मानिकपुरी निवासी ग्राम शीतली ग्राम पल्ली स्थित विद्यालय की कक्षा 10 वी की छात्रा थी,रविवार को विद्यालय का अवकाश रहने के कारण घर पर रही, जिसे पल्ली में पदस्थ शिक्षक विनोद शार्दुल घर पर काम कराने की बात कहकर ले गया,दोपहर को जानकारी आई की बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्वजन का कहना है कि जब तक अस्पताल पहुंचे बालिका की मौत हो चुकी थी और मौत के बाद डेड बाड़ी शव घर में रखा हुआ था, जिसे पीएम के पश्चात स्वजनों व ग्रामीणों ने घर लेकर गए।

Nbcindia24

You may have missed