प्रेम नगर सिहावा में समग्र शिक्षा अंतर्गत अंगना में शिक्षा पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ प्रेम नगर सिहावा में समग्र शिक्षा अंतर्गत अंगना में शिक्षा पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो पुरे प्रदेश में बड़े जोर शोर से मनाया गया प्रेमनगर में पढ़ई तिहार के अवसर पर समस्त माताएं एवं पलक उपस्थित थे इसमें नव प्रवेशी बच्चो का शाला पुर्व तैयारी लगाए गए 9 काउंटर के द्वारा माताओं को बताया गया कि किस प्रकार घर पर रहकर घरेलू चीजों से बच्चों में भाषाई कौशल और संख्या ज्ञान खेल-खेल में सिखा सकते है माता उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य माताओं से बच्चों को सिखाने में किस प्रकार सहायता मिल सकती है आदि समझना व शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना है क्योंकि करोना कल में सबसे ज्यादा नुकसान स्कूल से वंचित रहे बच्चों का हुआ जिसकी पूर्ति हेतु स्वप्रेरित महिलाओं द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसे प्रथम वर्ष अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत मनाया गया।
अभी पढ़ाई तिहार 4.0 के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया गया माता को विभिन्न गतिविधियां संस्था प्रमुख श्रीमती बी यदु के द्वारा करके दिखाए गए तथा उनके द्वारा लिखी गीत से सभी माताएं झूम उठी इस तरह विभिन्न प्रकार की सब्जि फल आसपास की चीजों से बच्चों को सीखने के तरीके बताए गए जिससे बच्चों को सिखाने में काफी मदद मिलती है इस अवसर पर स्मार्ट माता का चयन भी किया गया ।
सभी माता को फूलों का ताज एवं सब्जियों का माला पहनाया गया इसमें स्मार्ट माता के रूप में कुंजलता टोमेश्वरी यादव डिकेश्वरी पटेल को चुना गया इस अवसर पर एस एम सी उपाध्यक्ष कुंजलता यादव सीमा ध्रुव रमूला यादव दमयंती टोमेश्वरी डिकेश्वरी कुंजलता प्रदीप शांडिल्य राजेंद्र निषाद अनिल संतोष अनुसूया प्रमिला रुक्मणी आदि उपस्थित थे।
More Stories
CG बड़ी खबर: सतनामी समाज के गुरु आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला।
CG: बिना तलाक दूसरी शादी करने पर शिक्षक बर्खास्त
CG: एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण