स्कूल प्रवेश उत्सव :-फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया
विजय साहू कोंडागांव / जिला के फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाय गया। जिसमे संकुल के समन्वयक C.A.C चौहान और ग्राम पंचायत सचिव -लखन लाल मरकाम प्र. आ निडर कुमार परमार. कुंवर सिंह. अमित कुमार वाशनिकर.सपना तिरपाठी. दानी राम साहू. तृप्ति ठाकुर. स्व सहयता समहू समहू ग़दरा बेडा के पालक एवं जनप्रतिनिधि और सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया
इसके बाद सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ सभी बच्चों पालको एवं जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया इसी क्रम मे सभी बच्चों को गड़वेश व पाठ पुस्तक वितरड किया गया और सचिव लखन लाल मरकाम के द्वारा सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम