स्कूल प्रवेश उत्सव :-फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया
विजय साहू कोंडागांव / जिला के फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाय गया। जिसमे संकुल के समन्वयक C.A.C चौहान और ग्राम पंचायत सचिव -लखन लाल मरकाम प्र. आ निडर कुमार परमार. कुंवर सिंह. अमित कुमार वाशनिकर.सपना तिरपाठी. दानी राम साहू. तृप्ति ठाकुर. स्व सहयता समहू समहू ग़दरा बेडा के पालक एवं जनप्रतिनिधि और सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया
इसके बाद सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ सभी बच्चों पालको एवं जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया इसी क्रम मे सभी बच्चों को गड़वेश व पाठ पुस्तक वितरड किया गया और सचिव लखन लाल मरकाम के द्वारा सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी