स्कूल प्रवेश उत्सव :-फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया
विजय साहू कोंडागांव / जिला के फरसगांव ब्लॉक के प्राथमिक शाला ग़दराबेडा और माध्यमिक शाला ग़दराबेडा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाय गया। जिसमे संकुल के समन्वयक C.A.C चौहान और ग्राम पंचायत सचिव -लखन लाल मरकाम प्र. आ निडर कुमार परमार. कुंवर सिंह. अमित कुमार वाशनिकर.सपना तिरपाठी. दानी राम साहू. तृप्ति ठाकुर. स्व सहयता समहू समहू ग़दरा बेडा के पालक एवं जनप्रतिनिधि और सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया
इसके बाद सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ सभी बच्चों पालको एवं जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया इसी क्रम मे सभी बच्चों को गड़वेश व पाठ पुस्तक वितरड किया गया और सचिव लखन लाल मरकाम के द्वारा सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में