शाला प्रवेश उत्सव 2024 25 प्राथमिक मध्यमिक शाला रतावा 

शाला प्रवेश उत्सव 2024 25 प्राथमिक मध्यमिक शाला रतावा 

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नव प्रवेशी शाला विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया जिनको अक्षत गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर नए बच्चो को पुस्तक बैग तथा शाला गणवेश वितरण किया गया तथा उद्बोधन में बच्चो की उज्वल भविश्य की कामना करते हुए शिक्षा अभियान को सफल बनाने तथा पलकगण को भी अपने बच्चो की पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

 

 

जिसमें मुख्य अतिथि गिरजा देव सरपंच ग्राम पंचायत, अध्यक्षता पुनीत सलाम अध्यक्ष शिक्षा समिती रतावा विषेश अतिथि देव जनपद सदस्य नगरी, खुशीराम नाग जी पूर्व सरपंच, पुस्पदेव ठाकुर, हरक निषाद, दशरथ सलाम, नेहरु नाग, जगदीश नेताम, हरी पटेल, जेतु राणा, शिवराम टाकरी, हेमू बाई नेताम, सुखबाती मरकाम, सावित्री नेताम, मोहिता मंडावी, फुलेशावरी नेताम, राधाबाई यादव, शाला शिक्षक पी कश्यप, उमेंद सिंह मरकाम, मति सोम, मैडम, एवम पालक गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed