हार जीत के दांव लगाकर जुआ खेलते 07 आरोपियों के विरुद्ध मगरलोड पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव धमतरी / मगरलोड पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास कुछ लोगों को घेराबंदी कर ताश जुआ खेलते 07 आरोपियों को पकड़ा है और पुलिस को देख बाकी जुआरी भाग खड़े हुए है।पकड़े गए आरोपी उन्नू कंवर पिता शिवचरण कंवर उम 49 साल साकिन भोथीडीह,घुम्मन केवट पिता चरण केवट उम्र 44 साल साकिन भोथीडीह,डोमन सिन्हा पिता रामलाल सिन्हा उम्र 33 साल साकिन भोथीडीह,घनश्याम कंवर पिता जेठमल कंवर उम्मा 44 साल साकिन भोथीडीह,चुम्मन साहू पिता पलक राम साहू उम्र 28 साल साकिन भोथीडीह,जीवराखन साहू पिता रामदयाल साहू उम्र 47 साल साकिन भोथीडीह,जागेन्द्र साहू पिता तीजूराम साहू उम 28 साल साकिन भोथीडीह थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.) के फड़ से जुमला रकम 1520/- रूपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.200/24 धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,प्रआर.विरेंद्र चंद्राकर,कीर्तन सोनकर, कुनाल साहू,नरेन्द्र बंजारे,विमल पटेल,अजय गिरी,गोविंदा धृतलहरे, सैनिक धरम निषाद एवं मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास