शिक्षकों ने लिया चार दिवसीय F.L.N.प्रशिक्षण

शिक्षकों ने लिया चार दिवसीय F.L.N.प्रशिक्षण

 

विजय साहू कोंडागांव / विकासखंड फरसगांव में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 5+3+3+4 के रणनीति को फलीभूत करने हेतु जोन स्तरीय चार दिवसीय F.L.N. प्रशिक्षण कार्यक्रम जोन फरसगांव ‘बी’ का आयोजन बीआरसी कार्यालय फरसगांव में किया गया। F.L.N. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कक्षा पहली से तीसरी के छात्र-छात्राओं में बुनियादी भाषायी शिक्षण का ज्ञान एवं गणितीय संक्रियाओं का दैनिक जीवन में उपयोग कर पाना।

 

 

इस प्रशिक्षण में नवाजतन के अंतर्गत शैक्षणिक पद्धति में वर्तमान परिवेश के अनुरूप आवश्यक बदलाव करते हुए छात्र-छात्राओं को ‘सीखने को कैसे सीखते हैं?’ पर आधारित शिक्षण रणनीति तैयार करना एवं बहुभाषायी शिक्षण कौशल हेतु गणित-भाषा विषय से संबंधित गतिविधियां तैयार कर अल्प समय में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण हाल में ही कक्षा में अध्यापन करने के रोचक-प्रभावी तरीके प्रदर्शित किए गए। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वर्ष 2025-26 तक F.L.N. के उद्देश्य को पूर्णतः प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण के अनुभव को अपनी कक्षाओं में क्रियान्वित कर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया गया।

 

 

दिनांक-14.04.2024 से प्रारंभ हुए इस चार दिवसीय F.L.N. प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आदरणीय बीआरसी अशोक मरकाम सर द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को सिखाने हेतु F.L.N. को अतिआवश्यक घटक बताकर समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्रहित को सर्वोपरि ध्यान में रखकर शैक्षणिक कार्य करने एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य को विकासखंड फरसगांव के समस्त प्राथमिक शालाओं में अध्यनरत शत प्रतिशत छात्रों तक लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश दिया।

 

 

दिनांक 14.06.2024 से 17.06.2024 तक आयोजित इस चार दिवसीय F.L.N. प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन D.R.G. प्रशिक्षक महेन्द्र कुमार सोना, रामचन्द्र सोनवंशी एवं तेजराम सोरी द्वारा किया गया।

Nbcindia24

You may have missed