लोन वर्राटू ” घर वापस आईये ” अभियान से प्रभावित होकर 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले मे पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके प्रतिबंधित संगठन में क्रमषः
1. जियाकोड़ता पंचायत डीएकेएमएस सदस्य जोगा करटाम पिता स्व0 हुंगा करटाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी ऐटेपाल स्कूलपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा
2.बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्या मुन्नी उर्फ डेंगी ओयाम पिता स्व0 सुकलू ओयाम पति पयकू कड़ती उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिट्टेपाल चिन्नापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने आज मंगलवार को पुलिस अधिकारियो के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।उपरोक्त माआवादियों को आत्मसमर्पण कराने में 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा एवं थाना कुआकोण्डा का विशेष योगदान रहा।
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 181 ईनामी माओवादी सहित कुल 824 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त