मुस्लीम समाज ने ईदुल अजहा का पर्व बडे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया

मुस्लीम समाज ने ईदुल अजहा का पर्व बडे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / नगरी क्षेत्र मे मुस्लीम समाज ने ईदुल अजहा का पर्व बडे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जहा सुबह से ही नगरी , सिहावा , पाईकभाटा व घुटकेल मे मस्जिद व ईदगाह मे विशेष नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी व देश मे खुशहाली अमन शाति के लिये दुआ मागी

 

 

ईदुल अजहा मुस्लीम समाज बडे ही धूमधाम के साथ मनाते है यह त्योहार कुर्बानी के नाम से जाना जाता है जहा नगरी मे सुबह जमकर बारिश के चलते ईद की नमाज मस्जिद मे अदा की गई व सिहावा मे मौसम खराब होने के बाद भी ईदगाह मे ईद की नमाज अदा की गई जहा नमाज के बाद हल्की हल्की बारिश भी शुरू हो गई जिसके बाद बारिश बढ गया व पाईकभाटा मे व घुटकेल मे मस्जिद मे ही नमाज अदा की गई जहा नमाज के बाद ईमाम ने दुआ पढी व देश मे खुशहाली अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिये विशेष दुआ मागी जहा समाज के लोगो ने एक दूसरे से गले लगकर बधाई दी।

 

 

ऐस अवसर पर मो आमिर खान ( बाबा) नगरी सदर मो आसिफ खान ( भोलू) ईरसाद खान ( डम्पी) असलम रिजवी , अनवर रजा , गुड्डू खान , अमीन खान , हाजी करीम रिजवी , फारूक रिजवी , फारूख लोहानी , वहीद खान , इदरीश मेमन , सलीम मेमन , अब्दुल अजीज खान ,  गुलाम अली , हातिम अली , जहा सोनामर ,गट्टासिल्ली , बिरगुडी ,रानीगाव , साकरा , पाईकभाटा , हरदीभाटा , घुटकेल , मैनपुर , व उडीसा व आसपास के समाज के लोगो ने नमाज अदा की।

Nbcindia24

You may have missed