पोटाली गांव के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार, मामले में पूर्व में भी एक आरोपी की हो चुकी है गिरफ़्तारी

पकड़े गए आरोपियों से हुआ है कई नामों का ख़ुलासा बाक़ी आरोपियों की भी जल्द की जाएगी गिरफ़्तारी , नक्सलियों की पैसे की माँग पूरी न करने पर की गई थी पूर्व जनपद सदस्य की हत्या

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ जिले में 26 अप्रैल की रात को लगभग 11.00 बजे पोटाली गांव के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम पिता सुकड़ा उम्र 44 वर्ष अपने घर में खाना खा रहा था तभी माओवादी संगठन के 10-15 सशस्त्र माओवादियों ने चाकू, बण्डा, टंगिया से तावड़तोड़ हमला कर हत्या , कर रात के अंधेरे की आड़ में भाग निकले। मामले में थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 147,148,149,449,302 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट, 8(1)(3)(5) छ ग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम,13(1)38(2)39(2) में विवेचना शुरू किया था।

 

 

विवेचना के बिंदुओं पर प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को मामले में एक आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है जिससे पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों का भी नाम का ख़ुलासा किया जिसके आधार पर ग्राम पोटाली में दबिश देकर दिनॉक 13.06.2024 को पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के 03 आरोपी जिसमे

 

 

1. बंडी माड़वी, पिता स्व जोगा माड़वी उम्र 23 वर्ष निवासी पोटाली कुरसालपारा थाना अरनपुर 

 

2. हूँगाराम मरकाम उर्फ़ हूँगा कलमू, पिता जोगा मरकाम उम्र 31 वर्ष निवासी पोटाली पटेलपारा थाना अरनपुर।

 

3. सुक्का राम सोड़ी, पिता जोगा सोड़ी उम्र 26 वर्ष निवासी पोटाली पटेलपारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

 

उक्त आरोपीयों से पूछताछ पर बताया कि पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के पूर्व उसे नक्सली लीडर द्वारा पैसे की मांग करने व नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भरा पर्चा कालू उर्फ़ सोमाराम मंडावी द्वारा मृतक के घर पर पहुँचाया गया था। जोगाराम पोड़ियाम द्वारा नक्सली संगठन के लिए पैसा नहीं देने से संगठन द्वारा इसकी हत्या करने का फरमान जारी होने पर चाकू, बण्डा, टंगिया से हमला कर हत्या करने में शामिल रहना बताया।

 

 

आरोपियों ने स्व0 जोगाराम पोड़ियाम की हत्या में शामिल रहे कई आरोपियों के नाम का खुलासा किया है जिनका अतिशीघ्र पता तलाश गिरफ्तारी की जावेगी। सभी आरोपियों को गुरुवार को विशेष न्यायालय दन्तेवाड़ा में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed