धमतरी ब्रेकिंग : शिव चौक निवासी महिला ने घर में एक ही फंदे में झूल कर लगा ली फासी,कारण अज्ञात
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले की रामसागर पारा शिव चौक निवासी महिला ने घर में एक ही फंदे में झूल कर फासी लगा ली,
फासी लगाने वाली महिला मां बेटी है, जिनकी पहचान खुशबू शर्मा (अनु) और बेटी अंतरा शर्मा के रूप में की गई है,
मां बेटी को फंदे पर लटकते देख कर वार्ड में फेली सनसनी,
जानकारी लगते ही मौके में कोतवाली पुलिस पहुंची,मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, आगे की कार्यवाही जारी है,
मां बेटी ने फांसी किस लिए लगाया यह कारण अज्ञात है,
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा