धमतरी ब्रेकिंग : शिव चौक निवासी महिला ने घर में एक ही फंदे में झूल कर लगा ली फासी,कारण अज्ञात
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले की रामसागर पारा शिव चौक निवासी महिला ने घर में एक ही फंदे में झूल कर फासी लगा ली,
फासी लगाने वाली महिला मां बेटी है, जिनकी पहचान खुशबू शर्मा (अनु) और बेटी अंतरा शर्मा के रूप में की गई है,
मां बेटी को फंदे पर लटकते देख कर वार्ड में फेली सनसनी,
जानकारी लगते ही मौके में कोतवाली पुलिस पहुंची,मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, आगे की कार्यवाही जारी है,
मां बेटी ने फांसी किस लिए लगाया यह कारण अज्ञात है,
Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|