नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर के संदेह पर युवक को गोली मारकर किया हत्या , धनोरा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा किया 01 आरोपी को गिरफ्तार
विजय साहू कोंडागांव/ जिले में प्रार्थी के द्वारा दिनांक 08/6/2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 12.30 बजे मेरा बेटा दिनेश मण्डावी को पुलिस के लिये मुखबीरी का काम करता है कहकर सशस्त्र प्रतिबंधित माओवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना धनोरा में अपराध कमांक 24/2024 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 38 (2), 39(2) UAPA पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री एवं थाना धनोरा स्टाफ व सायबर टीम की संयुक्त विशेष टीम गठित किया।
विशेष टीम के द्वारा आरोपी पता तलाश के दौरान आरोपी रत्तुराम मण्डावी पिता स्व० चमरा राम मण्डावी उम्र 28 वर्ष जाति गोंड निवासी कोठोड़ी थाना ईरागांव जिला कोण्डागांव (छ०ग०) को पुछताछ किया गया जो दिनेश मण्डावी के हत्या में संलिप्त होने से आरोपी को दिनांक 10.06. 2024 के 19.10 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक राजकुमार शोरी, सउनि भोजराज भास्कर, प्र०आर० 237 सुखनंदन पिस्दा, प्र०आर० 54 मुपेन्द्र साहू, प्र.आर. 28 बीरबल उईके, आर. 747 धनसिंह नेताम, 374 महाराम चिरेन्द्र, आर. 519 विजय शोरी, आर. 754 हृदय बघेल, सायबर टीम उप निरीक्षक शशिभुषण पटेल, प्र०आर० अजय बघेल, अजय श्रीवास्तव का सराहनीय भूमिका रही
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा