ग्राम डोंगाडूला में 21 वर्ष के युवक ने पंचायत भवन के अंदर की आत्महत्या
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के नगरी विकासखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें विकासखंड नगरी के ग्राम डोंगाडूला में 21 वर्ष के युवक ने पंचायत भवन के अंदर आत्महत्या कर लिया है ।युवक ने पंचायत भवन के अंदर सभाहाल में सरपंच के चेंबर के दराज में कुर्सी रखकर गमछे को छत में लगे हुक पे बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
युवक की पहचान तुसार साहू पिता दौलत राम के रूप में की गई है।जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय युवक तुसार बी.ए. सेकंड की पढ़ाई पूर्ण कर चुका था लेकिन युवक की दिमागी हालत छः माह पूर्व से ही ठीक नही थी जिस कारण युवक ने पढ़ाई भी बंद कर दिया था।
डोंगाडूला के प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत नगरी थाना में दी जिसकी जांच हेतु नगरी पुलिस तत्काल डोंगाडुला के मौकाए स्थल पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त