प्रशिक्षण स्थल माध्यमिक विद्यालय छाती मे पड़े रहे खाली कुर्सियां,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया प्रशिक्षण का विरोध भारी गर्मी के बीच शिक्षकों को दिया जा रहा था प्रशिक्षण

प्रशिक्षण स्थल माध्यमिक विद्यालय छाती मे पड़े रहे खाली कुर्सियां,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया प्रशिक्षण का विरोध भारी गर्मी के बीच शिक्षकों को दिया जा रहा था प्रशिक्षण

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / पूरे प्रदेश में एफ.एल.एन प्रशिक्षण 10 जून से दिया जाना है,जिसके प्रथम दिवस प्रशिक्षण स्थल पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपनी उपस्थिति देकर विरोध प्रदर्शित कर प्रशिक्षण को स्थगित करने का मांग किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने बताया की 40 डिग्री की गर्मी और उमस के बीच प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखंड में दिया जा रहा है।

 

 

प्रशिक्षण स्थल में कूलर पंखा का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे शिक्षक गर्मी और उमेश के बीच यह प्रशिक्षण लेने के लिए बाध्य था इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने यह प्रशिक्षण स्थगित कराकर शाला खुलने के बाद रखने का मांग किया जिसके फलस्वरुप सभी प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण का विरोध करते हुए प्रशिक्षण स्थल से बाहर निकल गए।ज्ञात होगी पूरे जिले को 12 जोन में बांटकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 

 

 

बता दें नगरी विकासखंड में बीआरसी कार्यालय नगरी,कन्या परिसर दुगली,हायर सेकंडरी बेलरगांव,मगरलोड ब्लॉक में आत्मानंद विद्यालय भैंसमुंडी,बीआरसी मगरलोड,बालक शाला मगरलोड,धमतरी विकासखंड में छाती ज़ोन,बीआरसी धमतरी जोन,सहित सभी बारह जोन के प्रशिक्षक प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया है।

 

 

छाती जोन मे जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर के उपस्थिति मे प्रीत चंदन गंगेल नरेंद्र चंद्राकर देवेंद्र साहू चोमन लाल जोशी ताम्रकांत यादव कौशल चंद्राकर रूपचंद अंसारी संगीता जोशी किशोरी चंद्राकर पुष्पलता साहू सीमा सेन मन्नू लाल साहू प्रेमलाल साहू पवन कुमार साहू भूपेंद्र सिंह संतोषी नेम ताम्रकांत यादव सहित सभी शिक्षक प्रशिक्षण का बहिष्कार कर उच्च कार्यालय के नाम लिखित ज्ञापन सौपा है।

Nbcindia24

You may have missed