जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं, जनदर्शन में मिले 65 आवेदन
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी में आज कलेक्टरेट के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम और संयुक्त कलेक्टर विनय पोयाम ने जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्या और शिकायतें सुनीं।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लगे आदर्श आचरण संहिता के हटने के बाद आज कलेक्टोरेट में आयोजित पहले जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायत, मांग और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। कलेक्टर ने लोगों से प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।
आज आयोजित जनदर्शन में महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, पेंशन, पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदाय करने सहित भूमि विवाद सुलझाने, नाली निर्माण, एरियर्स राशि भुगतान, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने, भूमि मुआवजा राशि दिलाने, टोल टैक्स नाका में अवैध वसूली रोकने इत्यादि संबंधी कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद