पर्यावरण दिवस के अवसर ग्राम पंचायत ठेन्ही, ग्राम पंचायत बेलर बाहरा मे पर्यावरण दिवस मनाया गया,जिसमे अमृत सरोवर तालाब से लेकर ग्राम के मोहले में भ्रमण कर जागरूकता रैली
विजय साहू कोंडागांव/ जिले में “जल हीं जीवन है बचाओ जल तो बचेगा कल ,आज तुम जल बचाओ कल वह तुम्हे बचायेगा,कल नहीं आज करो जल जागरूकता कि बात करो” नारा अभियान आयोजन कर लोगो को जल संचयन एवं सवर्धन के लिये जागरूक किया गया।
हर ब्यक्ति को पौधा लगाने के लिये संकल्प के शपथ लिया गया जिसमे वृहद रूप से अमृत सरोवर में जन सहयोग ग्रामवासी ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि सरपंच पंच प्रशिक्षत मनरेगा मेंट मितानिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्व सहयता समूह के महिलाये, राशन दुकान सेल्समेन सभी का जन सहयोग रहा, हेंड पंप के पास सोकता गड्ढा पौधा रोपड़ एवं साफ सफाई जागरूकता गतिविधि का अभियान के साथ फोकस किया गया ।
जिसमे उपस्थित श्रीधन सोम सरपंच ठेन्ही, कलेसवरी मांझी सरपंच बेलर बाहरा डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष, प्रशिक्षत मनरेगा मेंट संघ छ. ग. नरेश मांझी असकरण नाग, महेश ठाकुर,जीवन लाल ओटी शीतल भंडारी फरस ध्रुव नंदलाल कुलदीप,ईस्वरी बाई पंच जनपद तकनीकी सहायक आकाश राव पाटिल, बेयर फुट तकनीकी सहायक रुपेश ध्रुव रोजगार सहायक विशाल मरकाम सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त