पुलिस द्वारा विगत 06 माह में 400 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोज उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया
विजय साहू कोंडागांव/ जिले में साइबर सेल तथा थाना, चैकी को गुम मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहा है । पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
एडिशनल एसपी रूपेश डांडे तथा नोडल अधिकारी सायबर सेल सतीश कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा लगातार गुम, चोरी की पतासाजी में लगे हुये हैं जिससे विगत 20 दिनों में साइबर सेल की टीम को 230 गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता मिली है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब लगभग 45 लाख रुपए है।
सायबर सेल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती राज्यों से रिकवर किया गया है। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है ।
मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने और दोबारा नहीं गुमने कहा गया और मोबाइल उपयोग के पूर्व उन्हें एक बार फार्मेट कर उपयोग करने की सलाह दिए हैं । कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर कोण्डगांव पुलिस को धन्यवाद देकर जा रहे हैं।
गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने हेतु कोण्डागांव साइबर सेल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर विगत 06 माह में 400 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिन्हें भी अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें। कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें ।
मोबाइल रिकव्हर के कार्य का निष्पादन में साइबर सेल प्रभारी शशिभूषण पटेल, सउनि सागरबती सोरी, लूमन सिंह भण्डारी, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र मरकाम, चैतराम मरकाम, बीजू यादव एवं मनोज पोयाम की सराहनीय भूमिका रही है ।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त