नगरी सिहावा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सिहावा रैली निकालकर लोगों को जागृत किया गया
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ जिले के ग्राम पंचायत सिहावा में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें ग्राम वासियों तथा शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति रैली ग्राम पंचायत से निकालकर बस स्टैंड तक निकाल कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करने, हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग बनाना एवं वृक्ष की सुरक्षा हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच सचिन ठाकुर, पंच गण, देव, ग्राम पंचायत सचिव संतोष ध्रुव, लेम्स सिहावा राजेश यदु, अली मैडम, पी एच ई के कर्मचारी, संजय सारथी, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे
Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।