धमतरी पुलिस ने आज दानी टोला के एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिला पुलिस द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक घर में चोरी छिपे अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा है की सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक विंकेश्वरी पिंदे के हमराह में धमतरी कोतवाली पुलिस टीम ने यह छापेमारी की कार्यवाही किया गया है।
जहाँ दानी टोला,वार्ड जैविक खाद रोड धमतरी में स्थित सिन्हा के मकान को किराए में लेकर कुछ युवक एवं युवतियों द्वारा चोरी छिपे अनैतिक रूप से देह व्यापार में लिप्त युवक एवं युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।सेक्स रैकेट के संचालिका एवं अन्य 05 महिलाएं एवं 03 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा इस छापेमारी के दौरान आरोपियों द्वारा सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का कार्य संचालित कर बाहर से महिलाओं के माध्यम से लैगिक शोषण का कृत्य करते हुए
अवैध रूप से धनोपार्जन का कृत्य कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, एवं 7 का घटित करना पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
सेक्स रैकेट की संचालिका महिला है जो पूर्व में भी दे व्यापार में पकड़ी जा चुकी है इसमें दो महिलाएं अन्य प्रांत के रहने वाली हैं। जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*जप्ती सामान*-: पुरानी स्तेमाली कुल 09 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 32000/- रू, 02 नग बेडसीट एवं कण्डोम के पैकेट एवं अपत्तिजनक समाग्री नगदी रकम 01 लाख 90,000/- रू कुल जुमला किमती 2,22,000/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे,उपनिरी. विनोद शर्मा,लक्ष्मी कांत शुक्ला,सउनि. संतोषी नेताम, प्रआर. हरीश साहू,देवेन्द्र गजेंद्र,माधुरी सोनवानी,आरक्षक मनीष चक्रधारी, भूपेश सिन्हा, मुकेश सिन्हा,महिला आरक्षक सबा मेमन ,वंदना जयसवार का विशेष योगदान रहा।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग