कुत्ते ने बेरहमी से 5 वर्षीय बच्ची को काटा जिसे इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के ग्राम मुजगन में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है… हर दिन कुत्तों की वजह से एक्सीडेंट होता है..या फिर लोग कुत्ते के काटने से घायल होते हैं… शहर सहित आसपास के गांव में भी आवारा कुत्ते का आतंक बना हुआ है. .
वही धमतरी जिले के मुजगहन निवासी राकेश साहू की पुत्री सौम्या साहू का कुत्ते के काटने से इलाज के दौरान मौत हो गया है.ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं.जो आसपास के क्षेत्र के लोगों को आते जाते दौड़आते हैं और काटते हैं.
वही एक मासूम बच्ची को एक कुत्ते ने काट लिया..जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया वहीं मौत की घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.वह जिला प्रशासन से कुत्तों की धर पकड़ कर बधीयाकरण करने की मांग कर रहे हैं…।
More Stories
अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन।
CG: बालोद में 65 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के दौरान शव देख दंग हुए ग्रामीण। ।
सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने चिंतलनार क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद