कुत्ते ने बेरहमी से 5 वर्षीय बच्ची को काटा जिसे इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के ग्राम मुजगन में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है… हर दिन कुत्तों की वजह से एक्सीडेंट होता है..या फिर लोग कुत्ते के काटने से घायल होते हैं… शहर सहित आसपास के गांव में भी आवारा कुत्ते का आतंक बना हुआ है. .
वही धमतरी जिले के मुजगहन निवासी राकेश साहू की पुत्री सौम्या साहू का कुत्ते के काटने से इलाज के दौरान मौत हो गया है.ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं.जो आसपास के क्षेत्र के लोगों को आते जाते दौड़आते हैं और काटते हैं.
वही एक मासूम बच्ची को एक कुत्ते ने काट लिया..जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया वहीं मौत की घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.वह जिला प्रशासन से कुत्तों की धर पकड़ कर बधीयाकरण करने की मांग कर रहे हैं…।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास