अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही, दोनों आरोपियों से थाना कोतवाली में 29 पौवा, देशी प्लेन एवं देशी मशाला एवं थाना मगरलोड में 17 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जब्त
धर्मेंद्र यादव धमतरी /जिले के सिटी कोतवाली एवं थाना मगरलोड द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही की गई।बस स्टैण्ड प्रवेश द्वार के पास धमतरी में आरोपी मानिकलाल डहरिया पिता स्व. साजन दास उम्र 41वर्ष साकीन जालमपुर वार्ड धमतरी द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु अपने मोटरसाइकिल में परिवहन करते मिला जिसके कब्जे से एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 04 पौवा मसाला शराब कुल 5.22 लीटर कीमती 2,690/- रूपये 01 प्रयुक्त काले रंग की हिरो होंडा मो०सा०क्र.CG.04-CC-8723 कीमती 8,000/- रू, जुमला कीमती 10,690/- रू को जब्त करथा ना सिटी कोतवाली धमतरी के अप.क्र. 217/24 आबकारी एक्ट 34(2)के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
थाना मगरलोड द्वारा की गई कार्यवाही
ग्राम मड़ेली में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी की मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर
*आरोपी* 01. रामलाल कमार पिता स्व० सुखरू कमार उम्र 35 वर्ष ग्राम मड़ेली थाना मगरलोड के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक जरीकेन में कुल 17 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3400/- रुपये एंव बिक्री रकम 500/- रूपये कुल जुमला 3900/-रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.दिपेश देहारी,आर.डायमंड यादव,सायबर टीम से प्रआर.देवेंद्र राजपूत,लोकेश नेतामआर.युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, फनेश साहू,एवंथाना मगरलोड से थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत,सउनि.अजय बनारसी, प्रधान आरक्षक जैतराम जोगी, आरक्षक विमल पटेल, त्रिवेणी ध्रुव सैनिक महेश सिन्हा, धरम निषाद का विशेष योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त