पानी की तलास में तेंदुआ का शावक पहुंचा गांव,घर के सेप्टिक टैंक फसा,बड़ी मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

पानी की तलास में तेंदुआ का शावक पहुंचा गांव,घर के सेप्टिक टैंक फसा,बड़ी मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के सिहावा से करीब दो किलोमीटर दूर पर बसा डोंगरी पारा में एक घर के सेफ्टिक टंकी में तेंदुआ जा घुसा ,बता दें डोंगरी पारा में चेतन नामक व्यक्ति के घर से लगे सेप्टिक टैंक में दोपहर तेंदुआ जा घुसा। यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। वहीं पुलिस और वन विभाग टीम भी पहुंच कर तेंदुआ को बाहर निकालने में जुटी हुई थी करीब 10 घंटे की मुसक्कत के बाद तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

 

 

बता दें पहले सीढी की मदद से वन अमला के द्वारा निकलने की कोशिश की गई पर असफल हो गए,प्रयास जारी थी जिसके बाद JCB की मदद से सेफ्टिक टैंक के किनारे छोर की ओर नाली नुमा अंडर कंट्रक्टक्शन की तरह गड्ढा बनाया गया जिससे तेंदुआ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।बता दें कुछ दिन पहले ही दुगली वन परिक्षेत्र के बिरनासिल्ली ग्राम के घर के तार बाड़ी में भी तेंदुए का शव मिला था।भीषण गर्मी के चलते सभी जंगली जानवर पानी की तलाश में भटक रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed