अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 02 व्यक्तियों को फरसगांव पुलिस ने किया ट्रक सहित गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 02 व्यक्तियों को फरसगांव पुलिस ने किया ट्रक सहित गिरफ्तार

 

 

विजय साहू कोंडागांव / पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये दिनांक 26.05.2024 को जरिये मोबाईल फोन से मुखबिर के सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक कमांक CG-04JC-9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।

 

 

कि सूचना पर बिजली आफिस के सामने एनएच 30 मेन रोड फरसगांव में नाकेबंदी की गई जो मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक कमांक CG-04JC-9732 को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो ट्रक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए बॉक्स में 22 पैकेट गांजा मिला जो आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सतीशचंद्र प्रजापति पिता प्रेमपाल सिंह प्रजापति उम्र 26 साल निवासी कोण्डरा जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) एवं शुभम सिंह पटेल पिता स्वः गया प्रसाद पटेल उम्र 26 साल निवासी लबेद, जिला- चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का निवासी होना बताया।

 

 

जिन्होने बताया फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो जिम संचालक उससे दो माह पहले मिला था तथा बोला जगदलपुर से गिट्टी गाड़ी रायपुर चलाना है तथा उसमें गांजा लाना है वह लालच में आकर तैयार हो गया तथा हर ट्रिप का उसे 20.000 रूपए नगद देता था। सुब्रत रॉय पूर्व से ही गांजा तस्करी कराता था।

 

 

रायपुर धमतरी अन्य जगहो में छोड़ने बोलता था। आरोपियों के कब्जे से कुल 01 क्विंटल 10 किलो गांजा एवं एक हरा लाल रंग का दस चक्का टाटा कंपनी का ट्रक जप्त किया गया। गांजा की कुल कीमत 11.00.000 (ग्यारह लाख रूपए) एवं जप्त ट्रक की कीमत 7.00.000 (सात लाख रूपए), कुल जुमला रकम 18.00.000 (अठारह लाख रूपए) जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया ।

 

 

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक नरेश साहू थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि पिताबर कठार आर, कमांक 378 अजरंग बघेल आरक्षक कमांक 958 अजय मरकाम आरक्षक कमांक 611 घनश्याम यादव आरक्षक कमांक 2066 किरण नेताम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

Nbcindia24

You may have missed