ग्राम पंचायत पालनार को सिंगल युश प्लास्टिक मुक्त करने महिलाओं ने किया जागरूक,पॉलीथिन मुक्त करने हेतु आरसेटी बाजार का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत पालनार को सिंगल युश प्लास्टिक मुक्त करने महिलाओं ने किया जागरूक,पॉलीथिन मुक्त करने हेतु आरसेटी बाजार का किया गया आयोजन

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले के ग्राम पंचायत पालनार के साप्ताहिक बाजार में स्व सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा सिंगल युश प्लास्टिक, पॉलीथिन मुक्त करने हेतु आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया।

 

 

जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दंतेवाड़ा द्वारा दिनांक 13 मई से 22 मई 2024 तक पेपर बैग लिफाफा एवं फाइल निर्माण करने हेतु 10 दिवसीय ऑफ केंपस प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत पालनार में किया गया है ।

 

 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार उत्पन्न करने की भावना से जिला प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षण आयोजन किया गया है इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के द्वारा बनाए गए पेपर बैग का आरसेटी बाजार लगाया गया था ।

 

 

जिसमें लोगों को सिंगल युश प्लास्टिक पॉलिथीन उपयोग नहीं करने की सलाह दिया गया तथा पेपर से बने बैग का उपयोग करने करने हेतु अपील किया गया है साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों एवं ग्राहकों से भी पेपर बैग उपयोग करने हेतु अपील किया गया ।

 

 

इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर एमआर राजू, कार्यक्रम समन्वक ओम प्रकाश साहू, प्रशिक्षक आलोक श्रीवास्तव, फैकल्टी धनंजय टंडन एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed