कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई नक्सल प्रभावित पुनर्वास समिति की बैठक, नक्सल पीड़ित परिजनों को शासकीय सेवा में शीघ्र नियुक्ति के संबंध में हुई चर्चा
विजय साहू कोण्डागांव / कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित पुनर्वास समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि सभी पीड़ितों को शीघ्र शासकीय सेवा में भर्ती का लाभ प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूति तत्परता के साथ की जाए।
उन्होंने शासकीय सेवा में भर्ती के लिए योग्यता संबंधी दस्तावेज के साथ ही वारिसान प्रमाणन पत्र एवं परिवार के अन्य सदस्यों की सहमति पत्र की आवश्यकता को देखते हुए इन दस्तावेजों की पूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन दस्तावेजों की पूर्ति में पीड़ितों की पूरी सहायता करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार ढांडे, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय उरांव, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त रेशमा खान, उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण पोटाई, केपी मरकाम, तहसीलदार विजय मिश्रा, अरुण सिंह सहित नक्सल पीड़ितों के परिजन उपस्थित
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त