अनंतपुर थाना द्वारा ग्राम सिदावंड में घर के अंदर अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी नारायण मरकाम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

अनंतपुर थाना द्वारा ग्राम सिदावंड में घर के अंदर अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी नारायण मरकाम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

 

 

विजय साहू कोंडागांव / पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश व रूपेश कुमार डांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर स्टाफ के द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर बताएं स्थान ग्राम सिदावन्द पर पहुंचकर एक व्यक्ति को उसके घर में पकडा।

 

 

जिसका नाम पता पूछने पर अपना नारायण मरकाम पिता आसमान मरकाम उम्र 36 साल निवासी सिदावन थाना अनंतपुर जिला कोंडागाव का होना बताया। जिसके घर की तलाशी लेने पर घर से अंग्रेजी शराब 02 नग रॉयल स्टैग,01 नग हंटर बीयर , 05 नग बूम स्ट्रांग बीयर ।

 

 

कुल जुमला 4 लिटर 500 एम एल, जिसकी कीमत 1690 मिला ,और बिक्री रकम 150 रुपए ,को मौके पर जप्त कर आरोपी नारायण मरकाम के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से थाना अनंतपुर मे आबकारी एक्ट की धारा 34(1) ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Nbcindia24

You may have missed