करेंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत,बिजली सुधार का कार्य कर रहा था युवक

करेंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत,बिजली सुधार का कार्य कर रहा था युवक

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज कोरबा / जिले के बांकी मोगरा क्षेत्र में छत के उपर चढकर विद्युत सुधार का कार्य करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक का नाम ज्वाला नामक युवक ठेका मजदूर था SECL के अधीन ठेका मजदूर का काम करता था।

 

 

घटना आज सुबह 8:00 बजे आस पास की बताई जा रही है। बांकी मोगरा क्षेत्र में गजरा चौक के पास मेडिकल स्टोर के छत पर चढ़ कर बिजली सुधार का कार्य कर रहा था। विद्युत चालू होने से करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

जिसे आनन फानन में युवक SECL चिकित्सालय बांकी मोगरा लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया जिसकी सूचना बाकी मोगर थाना पर दी गई है ।

Nbcindia24

You may have missed