भाजपा की विशेष रणनीति पर तीसरे दौर के मतदान से पूर्व कार्यकर्ता भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर जमकर कर रहे प्रचार प्रसार
धर्मेंद्र यादव धमतरी / भाजपा की विशेष रणनीति पर तीसरे दौर के मतदान से पूर्व कार्यकर्ता भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताएं सुबह से लेकर देर रात भरसक प्रयासरत है।
यह नजारा दुर्ग लोकसभा में देखने को मिल रहा है। जहां पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार करने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। सिहावा विस भाजपा के निखिल साहू, अतिश देवांगन, राजा पांडे, राजेश गोसाई, मनीष परिहार एवं साथीगण लगातार बेमेतरा सहित लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर विजय बघेल के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
ये सभी युवा कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। गांव गांव पहुंच लोगों को भाजपा को विजयश्री दिलाने कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
बेमेतरा सहित आसपास क्षेत्र में विधायक दीपेश साहू , भिभौरी मंडल अध्यक्ष यशवंत वर्मा, पोषण वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, संध्या परगनिहा, भुनेश्वरी वर्मा के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को जिताने धुंआधार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। प्रचंड धूप के बीच भी सिहावा विस के भाजपा कार्यकर्ता भाजपा को विजयश्री दिलाने प्रयासरत हैं।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख