रूद्री पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा जुआ खेलते 06 आरोपियों के विरुद्ध कि गई छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3(2)के तहत वैधानिक कार्यवाही

06 आरोपियों से नगदी रकम 25280/- रूपये एवं 52 पत्ती तास कि गड्डी किया गया जप्त

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोरम हलचल पोल्ट्री फार्म के पास आम जगह में कुछ लोगों द्वारा ताश नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर तत्काल गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआड़ियान पकड़े व कुछ भाग निकले पकडे गये जुआडियान का नाम पता पूछने पर

 

 

अपना नाम राजकुमार देवागंन पिता स्व० बीरबल देवागंन उम्र 38 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 2. दुजराम यादव पिता स्वः सुरेश कुमार यादव उम्र 47 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड के 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 3. संतोष महादानी पिता स्व० हराधन महादानी उम्र 39 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड कं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 4. त्रिलोक शांडिल्य पिता स्व० रमेश शांडिल्य उम्र 44 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्र.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 5. नीरज साहू पिता गिरिवर साहू उम्र 20 वर्ष सा. लोहरसी डीहीपारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, 6. हेमंत ग्वाल पिता मणी ग्वाल उम्र 35 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रमांक 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी

 

 

 जिला धमतरी (छ०ग०) का रहने वाले बताये जिनके पास से जिनके पास एवं फड से जुमला रकम 25,280/- रूपये व 52 पत्ती ताश समक्ष गवाहन के जप्त किया गया आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ०ग० जुआ एक्ट का पाये जाने से थाना रूद्री में अपराध क्र.45/24 एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम कि धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

 

आरोपीगण -:

 

(01) राजकुमार देवागंन पिता स्व० बीरबल देवागंन उम्र 38 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रं.03 थाना सिटी कोतवात्ती धमतरी, 

(02) दुजराम यादव पिता स्वः सुरेश कुमार यादव उम्र 47 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड के 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

03). संतोष महादानी पिता स्व० हराधन महादानी उम्र 39 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड कं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

(04). त्रिलोक शांडिल्य पिता स्व० रमेश शांडिल्य उम्र 44 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्र.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

(05) नीरज साहू पिता गिरिवर साहू उम्र 20 वर्ष सा. लोहरसी डीहीपारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, 

(06). हेमंत ग्वाल पिता मणी ग्वाल उम्र 35 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रमांक 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री डीएसपी.परि विंकेश्वरी पिंदे, सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,सउनि.भिष्म अवस्थी,सायबर से प्रआर. देवेंद्र राजपूत, आर.योगेश नाग,युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल,योगेश ध्रुव, कमल जोशी, धीरज डडसेना का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed