कांग्रेसी वोटर भी केंद्र में मोदी को जिताने के लिये उत्सुक- रामगोपाल साहू
धर्मेंद्र यादव धमतरी /नगरी/ सिहावा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू एवं जनपद सदस्य रेणुका ध्रुव लगातार नगरी मंडल के शक्ति केंद्रों में घर-घर संपर्क कर बैठक ले रहे हैं। डोंगरडुला, बिलभदर, चचानवाही, बेहड़ापारा, कोटाभर्री, दलदली एवं अन्य ग्रामों में संपर्क करने के पश्चात रामगोपाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण में बहुत ही उत्सुकता है। सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को मिल रहा है।
आवास घर महतारी वन्दन ने काफी प्रभावित किया है, और अच्छे-अच्छे कांग्रेसी वोटर भी जनसंपर्क के दौरान रूबरू कहा की हम मोदी जी को ही लाएंगे, केंद्र में भाजपा की सरकार बनायेंगे। क्योंकि यही सरकार है जो हमारे देश को सुरक्षित रख सकता है आज कोई भी दुश्मन देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। आतंकवादी फटकते नहीं है। दुश्मनों के घर घुसकर मारते हैं। हमें ऐसी ही सरकार चाहिए, समृद्ध और शक्तिशाली भारत चाहिए।
ग्रामीणों ने स्वयं से झंडा बेनर मांग कर अपने घरों में लगाया, इससे यह जाहिर होता है कि इस बार विधानसभा की अपेक्षा लोकसभा में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान पड़ेंगे। जनसंपर्क के दौरान राजेंद्र साहू, लच्छूराम नेताम, गोविंद तिवारी, पेमन्त साहू, गुंजा साहू, चमेली साहू, प्रताप साहू, लेखनी साहू, एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका