भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग सिहावा विधानसभा में करेंगे जनसंपर्क
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग व धमतरी जिला सह प्रभारी हलधर साहू सिहावा विधानसभा के अंतर्गत बेलरगांव मंडल एवं नगरी मण्डल में 20 अप्रैल शनिवार को निम्न स्थानों पर सतत जनसंपर्क करेंगें।
सुबह 8:00 बजे घुरावड़, 8.30 बजे आमगांव, 9:00 बजे बेलारगांव, 9.30 बजे कसपुर, 10.00 बजे गढ़डोंगरी, 10:30 बजे सेमरा, 11:00 बजे सिहावा, 11.30 बजे भीतररास, 12:00 बजे घठूला, 12.30 बजे उमरगांव, 1.00 बजे रानीगांव, 1.30 बजे सांकरा, 2:00 बजे मोदे, दोपहर 2.30 बजे नगरी, 5:00 बजे बजरंग चौक नगरी में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख