श्रीराम नवमी शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने,चाकू बाज के विरुद्ध सायबर एवं कोतवाली द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

आगामी लोक सभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने,ऑनलाईन चाकू,धारदार हथियार मंगाने वालों एवं चाकूबाजों के उपर लगातार रखी जा रही है नजर,आरोपी के विरुद्ध कि गई कोतवाली पुलिस द्वारा की गई धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ श्रीराम नवमी शोभायात्रा के दौरान आरोपी द्वारा मकई चौक में धारदार काले रंग की बटंची चाकू दिखाकर आस के एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था।जिसको तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी करन वर्मा पिता नारांतक वर्मा के विरुद्ध कोतवाली द्वारा अप.क्र.163/24 धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

आरोपी -:करन वर्मा पिता नारांतक वर्मा उम्र 21 वर्ष,निवासी खम्हरिया थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.)।

 

सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू ,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

उक्त कार्यवाही में सायबर सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,कोतवाली से उनि.लक्ष्मी कांत शुक्ला,सायबर से प्रआर.देवेन्द्र राजपूत, आर.युवराज ठाकुर एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed