श्रीराम नव युवक परिषद नगरी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन का समापन

श्रीराम नव युवक परिषद नगरी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन का समापन

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / श्रीराम नव युवक परिषद नगरी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन का समापन अंबिका मरकाम विधायक सिहावा के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। श्रीमती मरकाम ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि रामायण हमें यह सिखाती है कि सत्य चाहे जितना भी कमजोर हो असत्य के सामने सत्य की ही जीत होती है।

 

 

मानस सम्मेलन के 22 वर्ष पुर्ण करने पर आयोजक श्री राम नव युवक परिषद नगरी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने समिति को उत्साहित करते हुए कहा कि सत्संग में जीने की सभी कलाएं विद्यमान है।इस आयोजन को आने वाले कई वर्षों तक कायम रखें।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त मानस मण्डलियों ने भाग लिया।बस्तर क्षेत्र की मण्डलियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।

 

 

ज्ञान ज्योति मानस मंडली नाहनबिरही मैनपुर ने मानस के गुढ़ रहस्य की बखुबी व्याख्या की तथा उनकी बेटियों के महत्व पर करुणामयि दृष्टांत सुनकर श्रोता भावुक हो उठे। वहीं बस्तर के फरसगांव की मंडली ने मानस के प्रासंगिकता पर सुन्दर चित्रण कर काफी प्रभावित किया।

 

 

मानस सम्मेलन की सम्पूर्ण व्यवस्था के दानदाता गोपी कश्यप ,बृजलाल सार्वा ,प्रेमलाल ध्रुव, नगर साहू समाज नगरी ,बेनी राम टंडन, मोहन सोनी ज़ेवर ज्वैलर्स, बिल्लू ऑटो,रामकुमार साहू,कमल साहु,दुरपत बाई पटेल, नेमीचंद पटेल ,खुश कुमार देवांगन, हरीश मालू ,मुरलीधर शांतिबाई फ्यूल्स एवं प्रेम लाज ,कन्हैयालाल साहू ,पीला बाई निर्मलकर, हृदय नाग, पेमन स्वर्णबेर ,रवि भट्ट, तेजेंद्र भट्ट, गोपाल यादव, भालू, तथा छवि नारायण साहू थे।

 

 

समिति ने समस्त दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष गजेंद्र कंचन, उपाध्यक्ष सुरेश साहू, अशोक पटेल, शिव साहू,कोषाध्यक्ष बृजलाल सार्वा ,सचिव नरेश छेदैहा,सहसचिव भरत साहू के साथ पं ठकुरीधर शर्मा,हेमलाल सेन,शंकर देव,उधो लाल साहू अश्वनी साहू, नरेंद्र श्रीमाली, सुरेश चनाप ,ललित निर्मलकर द्रोण कंचन, परस राम ध्रुव

 

दिलीप साहू ,बेनीराम टंडन ,योगेश साहू ,संतोष पटेल ,पंकज सिंहा,प्रभूलाल निषाद,नोहर साहु, ओमप्रकाश पटेल, महेंद्र साहू ,रोहित नाग ओमप्रकाश साहू, भानेंद्र साहू, युगल गौर, शंकर गुप्ता,सुरेश सिंहसार,पुजा साहु , प्रियंका सेन व्यापारियों, अधिकारियों, नगर के मानस मण्डलियों तथा नगर वासियों का सहयोग रहा।

Nbcindia24

You may have missed