सिहावा विधायक अंबिका मरकाम गांव गांव पहुच कर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में मांग रही है वोट
धर्मेंद्र यादव धमतरी / लोकसभा चुनाव अब अंतिम पेयदान में होने के कारण चुनाव प्रचार जोरो सोरो से चल रहा है वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों भी अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए मैदान में उतर कर काम कर रहे कांकेर लोकसभा चुनाव समिति के सदस्य अंबिका मरकाम विधयाक सिहावा भी अपने क्षेत्र में रात दिन दौरा कर कांकेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्यशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में गांव गाँव पहुँच कर जोर सोर से प्रचार कर रही है।
वही इस बीच आज सिहावा विधयाक अंबिका मरकाम नगरी ब्लाक के ग्राम दलदली पहुची थी जहां पर लोगो का जन सैलाब देखने को मिला वही ग्रामीण कड़ी धूप में भी इकट्ठा होकर विधायक महोदय को सुना व कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की बात कही साथ ही इसी तरह की जन सैलाब हर गांव और पूरे सिहावा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है ।
ग्रामीण जनों का समर्थन और प्यार को देखते हुए सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि इस बार हम कांग्रेस के जनकल्याणकारी न्याय के योजनाओं के साथ व भाजपा की भ्रष्टाचार की नीति को उजागर कर हम जन-जन तक पहुंच रहे हैं साथ ही हमें हमारे क्षेत्र के देव तुल्य जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
हम इस बार पूरे विश्वास के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं और निश्चित तौर पर इस बार हम बीरेश ठाकुर जी को दिल्ली भेजेंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे जिससे दस साल से की गई मोदी सरकार की वादा खिलाफी योजनाओं को समाप्त कर सुशासन और जन-जन की सरकार बनाने में कामयाब होंगे जिससे सभी वर्ग को न्याय मिलेगा इस बीच जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष भानेद्र ठाकुर व ग्रामीणोंजानो की उपस्थिति रही ।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग