विधानसभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला ने ली विधि प्रकोष्ठ की बैठक

विधानसभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला ने ली विधि प्रकोष्ठ की बैठक

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /नगरी/लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा बार प्रधान मंत्री बनने के लिए एवम भाजपा सरकार बनाने आगामी 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा से भोजराज नाग को प्रचंड मत से जिताने विधानसभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला ने विधि प्रकोष्ट नगरी को विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए,भाजपा सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को प्रबुद्ध वर्ग तक पहुचाने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक आर पी साहू,गुलाब भारती प्रदेश सदस्य,मीडिया प्रभारी अधिवक्ता तुलसीराम साहू ,अधिवक्ता मारुत गंजीर, अधिवक्ता सुरेश साहू के साथ विधान सभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू मोहन नाहटा युगल साहू एवम वरिष्ठ जन उपस्थि रहे।

Nbcindia24

You may have missed