भालू के हमले से 20 वर्षीय युवती हुई घायल,अस्पताल में इलाज जारी,युवती के गला और चेहरा पर आई गंभीर चोट
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के नगरी परिक्षेत्र से ग्राम बेलरबाहरा में एक युवती पर भालू ने हमला कर दिया है.बता दें घर की बाड़ी में घुसे खूंखार भालू ने 20 वर्षीय युवती पर हमला कर दिया है .
घटना आज सुबह 5.30 बजे की है.परिजनों ने चीख पुकार कर युवती की जान बचा ली है.घायल पिंकेश्वरी पिता कंवर नेताम को तत्काल एंबुलेंस से नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.युवती की गला, चेहरा में गंभीर चोटें आई है. घायल युवती की नगरी अस्पताल में ईलाज जारी है और डॉक्टरों ने पिंकेश्वरी को खतरे से बाहर बताया है.
Nbcindia24
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी