ब्रेकिंग नारायणपुर :-नक्सलियों ने शहर के अंदर लगाए बैनर पोस्टर,लोकसभा चुनाव बहिष्कार की लिखी बात

ब्रेकिंग नारायणपुर :-नक्सलियों ने शहर के अंदर लगाए बैनर पोस्टर।लोकसभा चुनाव बहिष्कार की लिखी बात

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ नारायणपुर /  नक्सलियों ने शहर के अंदर लगाए बैनर पोस्टर।लोकसभा चुनाव बहिष्कार की लिखी बात कांग्रेस नेता अमित भद्र और सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की लिखी बात।बैनर में भाजपा नेता सागर साहू और रतन दुबे का भी जिक्र।विधान सभा चुनावों से पहले नक्सली हमले में हुई थी दोनो भाजपा नेता की हत्या।

 

ट्रक परिवहन संघ और ट्रक वाहन चालकों को दी जान से मारने की धमकी का जिक्र।शहर के अंदर अमित भद्र के घर के नजदीक बैनर पोस्टर मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर उठा प्रश्न चिन्ह।बैनर पोस्टर कब्जे में लेकर जिला पुलिस जांच में जुटी।

Nbcindia24

You may have missed