मतदान से पहले कांकेर में बीएसएफ और डीआरजी के जवानों के साथ मुठभेड़,25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर के मारे जाने की खबर
दंतेश्वर कुमार (चिंटू ) / कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. जिले के छोटेबैठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में डीआरजी और बीएसएफ के जवानों के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है वही 3 जवानों के भी घायल होने की जानकारी मिल रही है। एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेला ने की मुठभेड़ की पुष्टि है।
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में घटनास्थल से 04 नग AK 47, 303, भरमार, इंसास, अन्य हथियार भी बरामद करने की खबर है . मुठभेड़ में और भी माओवादियों के मारे जाने का पुलिस ने दावा कर रही है , इस मुठभेड़ में BSF के इंस्पेक्टर समेत 02 जवान भी घायल हुए है . घायल जवानों की स्तिथि खतरे से बाहर .बताया जा रहा है किस इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी कमांडर शंकर राव के मारे जाने की खबर.बरहाल जवानों के द्वारा इलाके की सर्चिंग जारी है।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी