चैत्र नवरात्र पर्व पर सिहावा थाना में पुलिस ने करवाया कन्या भोज और प्रसादी वितरण
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के अंतर्गत एक ऐसा थाना निर्मित है जो मां खंभेश्वरी देवी के मंदिर पर स्थापित है.बता दे यह मंदिर, सिहावा थाना में है जिसके प्रांभिक द्वार में दो खंबे हैं जिन्हे मां खंभेश्वरी देवी के नाम से पूजा जाता है.
चैत्र नवरात्र पर्व चल रहा है और इस अवसर पर थाने में पदस्थ सभी सिपाही माता का नव दिन जगराता करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.साथ ही आस पास के सभी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़े रहते हैं.
नवरात्र के महाअष्टमी के अवसर पर सिहावा पुलिस के द्वारा विशेष रूप से नवकन्या भोज कराया गया और साथ ही प्रसादी वितरण भी किया गया.श्रद्धालुओं का कहना है कि मां खंभेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करने से मां भक्तो की मनोकामना पूरी करती है और मां खंभेश्वरी के विराजमान होने के कारण पुलिस विभाग को भी कोई समस्याएं नही होती है।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी