चैत्र नवरात्र पर्व पर सिहावा थाना में पुलिस ने करवाया कन्या भोज और प्रसादी वितरण
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के अंतर्गत एक ऐसा थाना निर्मित है जो मां खंभेश्वरी देवी के मंदिर पर स्थापित है.बता दे यह मंदिर, सिहावा थाना में है जिसके प्रांभिक द्वार में दो खंबे हैं जिन्हे मां खंभेश्वरी देवी के नाम से पूजा जाता है.
चैत्र नवरात्र पर्व चल रहा है और इस अवसर पर थाने में पदस्थ सभी सिपाही माता का नव दिन जगराता करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.साथ ही आस पास के सभी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़े रहते हैं.
नवरात्र के महाअष्टमी के अवसर पर सिहावा पुलिस के द्वारा विशेष रूप से नवकन्या भोज कराया गया और साथ ही प्रसादी वितरण भी किया गया.श्रद्धालुओं का कहना है कि मां खंभेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करने से मां भक्तो की मनोकामना पूरी करती है और मां खंभेश्वरी के विराजमान होने के कारण पुलिस विभाग को भी कोई समस्याएं नही होती है।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी